Farmers Protest: America के बयान पर MEA Anurag Srivastava ने दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 1,506

Hours after the Joe Biden Administration reacted to the farmer protests, India on Thursday said the comments must be seen in their entirety and compared reactions to the violence at the Red Fort with those seen after storming of the US Capitol.Watch video,

किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था. इसमें भारत के आंतरिक मसलों में दखल देने वाले विदेशी ताकतों को कड़ी चेतावनी दी गई थी. हालांकि, इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी कृषि कानून से लेकर किसान आंदोलन और इंटरनेट शटडाउन के मुद्दे पर भारत को नसीहतें दी थीं. अब भारत ने भी अमेरिका की बात का जवाब दिया है.जानिए क्या कहा ?

#FarmersProtest #MEA #America